SS राजमौलि के निर्देशन में बनी RRR ने ओस्कर 2023 में 'नाटू-नाटू' गाने के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता और नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स में भी तीन बड़े अवॉर्ड जीते।
तेलुगु सुपरस्टार अल्लु अर्जुन ()Allu Arjun) ने अपनी फ़िल्म 'पुष्पा' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' अवॉर्ड जीता, जोकि उनकी शानदार प्रस्तुति को स्वीकारने का सबूत है।
आलिया भट्ट ने 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में अपनी प्रशंसा पाई और 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' अवॉर्ड जीता, जिसे वह कृति सैनन के साथ साझा कर रही हैं।
RRR ने 'सर्वश्रेष्ठ क्रिया निर्देशन', 'सर्वश्रेष्ठ नृत्य', और 'सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव' के लिए तीन अवॉर्ड्स जीते।
विक्की कौशल की फ़िल्म 'सरदार उधम', जिसे शूजित सरकार ने निर्देशित किया, ने 'सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म' अवॉर्ड जीता।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की 'शेरशाह' को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला है।
ये अवॉर्ड विजेताओं के लिए एक बड़े सम्मान की बात होती हैं, जो उनके महत्वपूर्ण काम को समर्पित करते हैं।
Thanks for Reading!
Next: Team India के लिए T20I में इन 10 खिलाड़िओं ने की कप्तानी, बुमराह होंगे 11वें कैप्टन